विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

बगदाद में शिया मस्जिद के निकट आत्मघाती बम हमलावर ने आठ लोगों की जान ली

बगदाद में शिया मस्जिद के निकट आत्मघाती बम हमलावर ने आठ लोगों की जान ली
बगदाद: पूर्वी बगदाद में शिया मस्जिद के निकट एक आत्मघाती बम हमलावर ने कम से कम आठ लोगों की हत्या कर दी। सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि ओबेदी इलाके में विस्फोट से कम से कम 19 लोग जख्मी भी हुए हैं। हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इराक में आत्मघाती बम हमले की घटनाओं को मुख्यत: इस्लामिक स्टेट (आईएस) जिहादी समूह अंजाम देता है।

आईएस ने पिछले वर्ष बगदाद के उत्तर और पश्चिमी इलाकों के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था और इराकी सुरक्षा बलों ने राजधानी के उत्तरी हिस्से में महत्वपूर्ण क्षेत्रों को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन देश का पश्चिमी हिस्सा अब भी जिहादियों के नियंत्रण में है। पिछले वर्ष आईएस के हमले के बाद से बगदाद में बम हमले में कमी आई है और इसका कारण संभवत: यह है कि जिहादी समूह कहीं और लड़ाई में लगे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बगदाद, इराक, आत्मघाती हमला, इस्लामिक स्टेट, Baghdad, Suicide Attack, Islamic State