Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पेशावर शहर के बाहरी इलाके में रविवार को एक जनाजे को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए तथा 32 अन्य घायल हो गए।
बम विस्फोट से कुछ ही मिनट पहले खबर पख्तूनख्वा प्रांत के उपाध्यक्ष खुशदिल खान एक स्थानीय निवासी के जनाजे की नमाज में शामिल होकर कब्रिस्तान से निकले थे। लेडी रीडिंग अस्पताल में अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 13 शव और 32 घायलों को लाया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें आत्मघाती हमलावर की टांगें और सिर मिल गया है। उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग आत्मघाती हमलावर की विस्फोटक जैकेट में बंधे बॉल बेयरिंग से पहुंची चोट का निशाना बने। बम इतना शक्तिशाली था कि इसमें कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर खोजबीन अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पिछले कुछ सप्ताह से खबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तान तालिबान की हिंसक गतिविधियां बढ़ गई हैं। शुक्रवार को तालिबान प्रवक्ता ने चेतावनी दी थी कि यदि मारे गए अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के परिवार को रिहा नहीं किया गया, तो आत्मघाती हमलावर देशभर में सुरक्षा बलों और सरकार के खिलाफ आत्मघाती हमले करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Suicide Attack In Pakistan, Bomb Blast In Pakistan, पाकिस्तान में विस्फोट, पाकिस्तान में आत्मघाती हमला