विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2014

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 381 तक पहुंची

चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 381 तक पहुंची
बीजिंग:

चीन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत युन्नान को हिला देने वाले 6.5 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या अब 380 के आंकड़े को पार कर चुकी है।

भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार 2 बजे) आया, जो लुडियान, झाओतोंग काउंटी सीट के 23 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में लांगताउशन नगर क्षेत्र में 12 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, सुबह तक मरने वालों की संख्या कम से कम 381 हो गई है।

इसने कहा कि विनाशकारी भूकंप तबाही का मंजर छोड़ गया है। इसमें 12 हजार से अधिक घर गिर पड़े और 30 हजार घर जमींदोज हो गए।

समाचार एजेंसी ने कहा कि चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग भूकंप प्रभावित क्षेत्र के रास्ते में हैं जहां वह राहत कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

लुडियान काउंटी में 1,591 से अधिक लोग घायल हुए हैं । क्विाओजिया काउंटी में 60 लोगों की मौत हो गई और 193 घायल हुए हैं।

दो साल के भीतर यह दूसरा भूकंप है। सितंबर 2012 में 5.7 तीव्रता के भूकंप से 80 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 800 से अधिक घायल हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com