न्यूयॉर्क:
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान को यौन शोषण से जुड़े सभी मामलों में औपचारिक तौर पर आरोपी बनाए जाने के बाद न्यूयॉर्क की अदालत ने जमानत दे दी। अदालत ने 10 लाख डॉलर की जमानत के साथ ही उन्हें सशस्त्र गार्डों की निगरानी में उनके मैनहटन स्थित घर में नजरबंद रहने की शर्त पर न्यूयॉर्क शहर की जेल से रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि कान को अभी एक रात और जेल में गुजारनी होगी। स्ट्रॉस कान को अपनी पत्नी के साथ घर में रहने की अनुमति दी गई है। अदालत 6 जून को अभियोग पत्र पर सुनवाई करेगी, जिसमें वास्तविक आरोपों का खुलासा होगा। आईएमएफ के पूर्व प्रमुख पर सात आरोप लगाए गए हैं, जिनमें सोफिटेल होटल के कमरे में एक नौकरानी के साथ यौन दुर्व्यहार का आरोप भी शामिल है। चूंकि अभियोजन को कान के फरार होने का खतरा था, इसलिए अदालत ने कान को इलेक्ट्रॉनिक निगरानी उपकरण पहनने और सशस्त्र गार्ड की निगरानी में रखने का आदेश दिया। इसका पूरा खर्च कान को ही उठाना होगा। स्ट्रॉस कान को अभी एक और रात रिकर्स आईलैंड कारागार में गुजारनी होगी, जहां वह सोमवार से कैद हैं। उन्हें जमानत राशि के साथ ही 50 लाख डॉलर और सभी यात्रा दस्तावेज भी जमा कराने होंगे। भूरे रंग की जैकेट और नीली शर्ट पहने 62 वर्षीय स्ट्रॉस कान अदालत में पेशी के दौरान थके हुए लग रहे थे। उनकी पत्नी अन्ने सिन्क्लेयर (फ्रांसीसी टीवी पत्रकार) अपनी बेटी के साथ अदालत में मौजूद थी। अभियोजकों ने कान के फरार होने की आशंका के साथ ही फिल्म निर्देशक रोमन पोलंस्की का उदाहरण दिया, जो वर्ष 1977 में एक नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाने का अपराध स्वीकार करने के बाद अमेरिका से फरार हो गए थे। इस बीच, स्ट्रॉस कान ने फ्रांसीसी नागरिक होने के नाते उन्हें मिलने वाला अपना प्रत्यर्पण अधिकार छोड़ दिया है। इससे पहले शनिवार को स्ट्रॉस कान को न्यूयार्क के जेएफके हवाई अड्डे पर पेरिस जाने वाले विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले विमान से उतारकर हिरासत में ले लिया गया था। स्ट्रॉस कान ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उनके वकीलों ने कहा है कि यौन संबंध आपसी सहमति से बनाए गए थे। स्ट्रॉस कान ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। स्ट्रॉस कान एक समाजवादी राजनेता हैं और उन्हें वर्ष 2012 में फ्रांस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोमनिक स्ट्रॉस कान, आईएमएफ, यौन शोषण, जमानत