विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कॉमन टॉयलेट को लेकर ‘अजीब’ प्रदर्शन

‘जेंडर न्यूट्रल’ या ‘कॉमन टॉयलेट’ बनाए जाने को लेकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में पुरूष छात्रों ने ‘‘असभ्य तरीके’’ से विरोध किया.

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कॉमन टॉयलेट  को लेकर ‘अजीब’ प्रदर्शन
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कॉमन टॉयलेट को लेकर असभ्य तरीके से प्रदर्शन
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की है घटना
छात्रों ने जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट चिह्न लगाने के पक्ष में मतदान किया था
लंदन: ‘जेंडर न्यूट्रल’ या ‘कॉमन टॉयलेट’ बनाए जाने को लेकर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में पुरूष छात्रों ने ‘‘असभ्य तरीके’’ से विरोध किया. जूनियर कॉमन रूम के अध्यक्ष नियल मैकलिन द्वारा भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, सोमरविल कॉलेज के छात्रों ने पिछले हफ्ते कॉलेज में ‘‘जेंडर न्यूट्रल’’ टॉयलेट की फर्श पर कथित रूप से पेशाब कर दिया और दीवार पर लिखा, ‘‘हमें हमारे टॉयलेट वापस चाहिए.’’   द संडे टाइम्स ’ की खबर के अनुसार, कॉलेज के छात्रों ने जनवरी में टॉयलेट में ‘‘पुरूषों’’ एवं ‘‘महिलाओं’’ के चिह्न हटाकर ‘‘जेंडर न्यूट्रल टॉयलेट’’ चिह्न लगाने के पक्ष में मतदान किया था. 

यह भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हुआ 'आधार', साल 2017 का हिंदी शब्द घोषित

मैकलिन ने ईमेल में लिखा, ‘‘ किसी ने टॉयलेट के भीतर कक्ष की फर्श पर पेशाब कर दिया और दीवार पर लिखा‘ हमें अपने टॉयलेट वापस चाहिए.’  अगर आपको बदलाव से समस्या है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सहारा लें और असभ्य तरीके से विरोध ना जताएं.’’ 

यह भी पढ़ें:  ऑक्सफोर्ड कॉलेज ने जूनियर कॉमन रूम के टाइटल से सू की का नाम हटाया

सोमरविल कॉलेज ने कहा कि उसने छात्रों को आगाह किया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और ‘‘हम कॉलेज के सभी सदस्यों से एक दूसरे के साथ सम्मान से पेश आने की उम्मीद करते हैं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com