विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2015

हमले के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति के भाई की मौत

हमले के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति के भाई की मौत
श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की फाइल फोटो
कोलंबो:

श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के सबसे छोटे भाई की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। उन पर दो दिन पहले एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला किया था।

पुलिस प्रवक्ता रूवान ज्ञानसेखरा ने कहा, 'प्रियंथा सिरिसेना की अस्पताल में शनिवार सुबह मौत हो गई।' 40 वर्षीय व्यापारी सिरिसेना पर गुरुवार रात को निजी विवाद के कारण उनके गृह नगर पोलोन्नरूवा में हमला किया गया था। पोलोन्नरूआ राजधानी कोलंबो से 215 किलोमीटर उत्तर पूर्व में है। उन्हें उसी रात विमान से पोलोन्नरूवा से कोलंबो पहुंचाया गया था।

सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें सघन निगरानी कक्ष में भर्ती कराया गया था। उनकी मृत्यु उस समय हुई है जब उनके भाई और देश के राष्ट्रपति चीन की राजकीय यात्रा पर हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे 8 अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया गया है। हमलावर सिरिसेना का दोस्त था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, राष्ट्रपति, मैत्रीपाला सिरिसेना, अस्पताल, कुल्हाड़ी, Sri Lanka, President, Axe Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com