विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

20 साल के सबसे बड़े बिजली संकट के बाद श्रीलंका ने कटौती शुरू की

20 साल के सबसे बड़े बिजली संकट के बाद श्रीलंका ने कटौती शुरू की
कोलंबो: श्रीलंका ने देश भर में लंबी अवधि की बिजली कटौती की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर 20 साल के सबसे भीषण बिजली संकट के बाद सरकारी एकाधिकार वाली बिजली उत्पादन कंपनी आपूर्ति बहाल करने के लिए संघर्ष कर रही है।

सिलोन विद्युत बोर्ड का कहना है कि आधे से ज्यादा देश में बिजली आपूर्ति करने वाला चीन द्वारा निर्मित संयंत्र अभी भी काम नहीं कर रहा है। रविवार को सिस्टम में खराबी आने के बाद से ही यह संयंत्र ठप पड़ा हुआ है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, विद्युत संयंत्र की बहाली में हमें अभी कुछ और दिन लगेंगे और इसका मतलब है कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर कटौती की जरूरत पड़ेगी। इस 900 मेगावाट क्षमता वाले विद्युत संयंत्र के शुरू होने तक कई छोटे-छोटे संयंत्रों से आपूर्ति की जा रही है, लेकिन पूरे देश में चौबीसों घंटे की बिजली आपूर्ति उनसे संभव नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि देश भर में रोजाना साढ़े सात घंटे की बिजली कटौती होगी। दिन में साढ़े पांच घंटे और रात में दो घंटे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कटौती कब तक जारी रहेगी। राजधानी कोलंबो के बाहर स्थित वितरण केंद्र में रविवार को हुए विस्फोट की अधिकारी जांच कर रहे हैं। इसी कारण देश में बिजली संकट पैदा हो गया है। बिजली और उर्जा मंत्री ने कहा कि अधिकारियों ने किसी गड़बड़ी की आशंका से इनकार नहीं किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, बिजली संकट, ब्लैक आउट, Sri Lanka, Power Crisis, Black Out, Electricity
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com