विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

इस्लामाबाद में आयोजित सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा श्रीलंका, मना करने वाला 5वां देश बना

इस्लामाबाद में आयोजित सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा श्रीलंका, मना करने वाला 5वां देश बना
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और भारत मना कर चुके हैं
देशों ने परोक्ष रूप से इसके लिए पाकिस्तान पर लगाया आरोप
उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में बढ़ोतरी
नई दिल्ली:

श्रीलंका इस्लामाबाद में आयोजित 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेगा. आठ देशों के समूह में ऐसा करने वाला श्रीलंका पांचवा देश बन गया है. सार्क के तहत आने वाले आठ देश हैं, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान.

इससे पूर्व नेपाल ने कहा था कि उसे चार देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और भारत से सूचनाएं मिली हैं, जिनमें उन्होंने कहा है कि वे 9-10 नवंबर को होने वाले 19वें सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि वर्तमान क्षेत्रीय माहौल रचनात्मक नहीं है.

वर्तमान नियम के अनुसार अगर कोई एक सदस्य देश भी खुद को अलग कर लेता है, तो सार्क शिखर सम्मेलन को स्थगित करना पड़ता है. इस सम्मेलन से खुद को अलग करने वाले देशों ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर ऐसा माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है, जो इस सार्क की बैठक की सफलता के अनुकूल नहीं है.

उरी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में भारत ने 'सीमा पार' हमलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए मंगलवार रात ऐलान किया कि वह इस सम्मेलन में भाग नहीं लेगा.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंका, इस्लामाबाद, सार्क सम्मेलन, SriLanka, SAARC Summit, Pakistan