विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2019

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: वोटरों को लेकर जा रही 2 बसों पर अज्ञात समूह ने बरसाईं गोलियां

मन्नार में वोटरों को लेकर जा रही 2 बसों पर फायरिंग का मामला सामने आया है.

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: वोटरों को लेकर जा रही 2 बसों पर अज्ञात समूह ने बरसाईं गोलियां
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीलंका:

मन्नार में वोटरों को लेकर जा रही 2 बसों पर फायरिंग का मामला सामने आया है. एएनआई ने श्रीलंका की मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि मन्नार में वोटरों को लेकर जा रहीं दो बसों पर अज्ञात समूह ने फायरिंग की है और पत्थर फेंके हैं. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है और किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह जानकारी श्रीलंका की मीडिया ने स्थानीय पुलिस के हवाले से दी है. बता दें कि श्रीलंका में आज यानी शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चलेगी. 

एएनआई के मुताबिक 12 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और 68 हजार जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. चुनाव के नतीजे रविवार को आ सकते हैं. इस बार खास बात ये है कि वर्तमान राष्ट्रपति और पीएम चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. करीब 16 मिलियन नागरिक इस चुनाव प्रक्रिया में अपने नेता का चुनाव करेंगे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;