विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2015

एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथियों को अमेरिका में काम करने की इजाजत

वाशिंगटन:

अमेरिका ने कहा है कि वह 26 मई से एच-1बी वीजा धारकों के जीवन साथियों को काम करने की अनुमति प्रदान करेगा। यह कदम उन हजारों प्रतिभाशाली और पेशेवर भारतीय पति-पत्नियों के लिए फायदे वाला हो सकता है, जो अपने जीवन साथी के साथ अमेरिका आते हैं, लेकिन काम नहीं कर पाते।

मौजूदा कानूनों के अनुसार एच-1बी वीजा धारकों के पति या पत्नी काम करने की योग्यता नहीं रखते। इनमें से अधिकतर भारतीय हैं। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) 26 मई से एच-1बी वीजा धारकों के जीवन साथियों से कार्य वीजा के आवेदन लेना शुरू कर देगी।

यूएससीआईएस द्वारा 'फॉर्म आई-765' को मंजूर दिए जाने और आश्रित जीवन साथीओं को रोजगार अधिकार कार्ड मिलने के बाद वह अमेरिका में काम शुरू कर सकता है या सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, एच-1बी वीजा, यूएससीआईएस, फॉर्म आई-765, अमेरिका में काम करने की अनुमति, America, H-1B Visa, USCIS, Form I -765, Allowed To Work In The US