विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

उत्तर कोरिया के एक प्रतिनिधि के एक बार भोजन पर 261 डॉलर खर्च किये दक्षिण कोरिया ने

इस प्रतिनिधिमंडल 18 सहयोगी स्टाफ सहित चार शीर्ष अधिकारी शामिल थे. इनमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन्स की बहन किम यो जोंग और दल के औपचारिक प्रमुख किम योंग नाम प्रमुख थे.

उत्तर कोरिया के एक प्रतिनिधि के एक बार भोजन पर 261 डॉलर खर्च किये दक्षिण कोरिया ने
प्रतीकात्मक फोटो
सोल: दक्षिण कोरिया सरकार ने शीतकालीन ओलिंपिक के दौरान उनके देश में पहुंचे उत्तर कोरिया के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य के एक बार के भोजन पर 260 डालर से अधिक का खर्चा किया.

इस प्रतिनिधिमंडल 18 सहयोगी स्टाफ सहित चार शीर्ष अधिकारी शामिल थे. इनमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन्स की बहन किम यो जोंग और दल के औपचारिक प्रमुख किम योंग नाम प्रमुख थे.

प्योंगचांग शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के संदर्भ में इस प्रतिनिधिमंडल ने नौ से 11 फरवरी तक दक्षिण कोरिया की यात्रा की. योनहाप समाचार एजेंसी एकीकरण मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि इस दौरे पर दक्षिण कोरिया सरकार ने कुल 240 मिलियन वोन (220,000 अमेरिकी डालर) खर्च किये.

इसमें सोल और गैंगनुएंग के आलीशान होटलों में ठहरने पर 130 मिलियन वोन, परिवहन पर 50 मिलियन वोन और खाने पर 50 मिलियन वोन खर्च किये गये.

एक प्रतिनिधि ने ढाई दिन के अपने प्रवास के दौरान आठ बार भोजन किया होगा. इस आधार पर एक प्रतिनिधि के एक बार के भोजन की कीमत 284,000 वोन या 261 डालर बैठती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com