विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2016

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंधों की घोषणा की

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के खिलाफ एकतरफा प्रतिबंधों की घोषणा की
दक्षिण कोरिया की राष्‍ट्रपति पार्क गुन हे का फाइल फोटो...
सोल: दक्षिण कोरिया ने आज कहा कि हाल के परमाणु परीक्षण और रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर वह उत्तर कोरिया पर एकतरफा प्रतिबंध लगा रहा है। इसमें 40 व्यक्तियों और 30 संस्थाओं के साथ वित्तीय लेन-देन पर प्रतिबंध की बात भी शामिल है।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्‍यास के जवाब में उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हमले की धमकी दिए जाने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई है। इस वर्ष का वार्षिक अभ्‍यास अप्रैल के आखिर तक चलेगा जो अब तक का सबसे लंबे दिनों तक चलने वाला अभ्‍यास होगा।

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के 38 व्यक्तियों और 24 संगठनों को लक्षित करके प्रतिबंध लगाया है जो सोल के अनुसार, उत्तर कोरिया के लिए सामूहिक विनाश के हथियार विकसित करने के लिए जिम्मेदार हैं।

दक्षिण कोरियाई सरकार ने एक बयान में कहा है कि सिंगापुर, ताइवान, म्यांमार, थाइलैंड और अन्य देशों के कुछ संगठनों पर अप्रत्यक्ष रूप से उत्तर कोरिया की सहायता के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, प्रतिबंध, अमेरिका, सोल, South Korea, North Korea, Sanctions, USA, Seoul