विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

अमेरिकी हवाई हमलों में सोमालिया के 22 सैनिकों की मौत, 16 घायल

अमेरिकी हवाई हमलों में सोमालिया के 22 सैनिकों की मौत, 16 घायल
मोगादिशू: सोमालिया के गालकायो में बुधवार को संदिग्ध अमेरिकी हवाई हमलों में सोमालिया के 22 सैनिकों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. क्षेत्रीय गालमुडुग के सुरक्षा मंत्री ओस्मान इसे नोर ने संवाददाताओं को बताया कि यह हवाई हमले हमारे जवानों को निशाना बनाकर किए गए. इस बमबारी में अल शबाब को कोई भी आतंकवादी ढेर नहीं हुआ.

नोर ने कहा, ये हमले हमारे सैन्य शिविरों पर किए गए, जिसमें 22 सैनिक मारे गए और 16 घायल हो गए. इन हमलों में सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. अमेरिकी ड्रोन से हमले किए गए, लेकिन हमें लगता है कि पुंटलैंड सुरक्षाबलों ने अमेरिका को गलत जानकारी दी, जिसकी वजह से यह हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमालिया, अमेरिकी हवाई हमले, Somalia, US Air Strike