पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने छह आतंकवादियों के मृत्युदंड को मंजूरी दे दी। इन्हें सैन्य अदालत ने मृत्युदंड सुनाया था।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल असिम बाजवा ने गुरुवार रात ट्वीट किया, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल के द्वारा दोषी ठहराए गए छह आतंकवादियों के मृत्युदंड के फैसले पर कानून के तहत हस्ताक्षर कर दिया।
'डॉन' के अनुसार, फांसी की घोषणा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आतंकवाद संबंधी मामले में मृत्युदंड पर रोक को हटाने के फैसले के एक दिन बाद की गई है। सेना ने दोषियों के नाम जाहिर नहीं किए हैं और कहा है कि मृत्युदंड दिए जाने के बाद ही इनके नाम बताए जाएंगे।
सेना के प्रवक्ता ने कहा, छह लोगों के मृत्युदंड को लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दोषियों को पाकिस्तान आर्मी जनरल हेडक्वार्टर, चेनाब नदी के किनारे सैन्य शिविर पर हमले करने सहित अन्य मामलों में सजा सुनाई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं