विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

Google Doodle: कौन थे Sir John Tenniel, जिनकी 200वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल?

दुनिया के सबसे पॉप्युलर सर्च इंजन गूगल (Google) ने आज (शुक्रवार) महान चित्रकार, राजनीतिक कार्टूनिस्ट और व्यंग्य कलाकार सर जॉन टेनील (Sir John Tenniel) की 200वीं जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है.

Google Doodle: कौन थे Sir John Tenniel, जिनकी 200वीं जयंती पर गूगल ने बनाया डूडल?
गूगल ने सर जॉन टेनील की याद में डूडल बनाया.
नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे पॉप्युलर सर्च इंजन गूगल (Google) ने आज (शुक्रवार) महान चित्रकार, राजनीतिक कार्टूनिस्ट और व्यंग्य कलाकार सर जॉन टेनील (Sir John Tenniel) की 200वीं जयंती पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. 28 फरवरी, 1820 में लंदन में उनका जन्म हुआ था. साल 1893 में कला के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें 'नाइट' की उपाधि देकर सम्मानित किया गया था.

20 साल की उम्र में सर जॉन टेनील एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस हादसे में उनकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई थी. टेनील ने रॉयल अकादमी स्कूलों में पढ़ाई की थी. उन्होंने अपनी पहली तस्वीर 1836 में सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स की प्रदर्शनी में भेजी थी. इसके बाद उन्होंने वेस्टमिंस्टर के नए पैलेस में लगाए जाने के लिए एक प्रतियोगिता के लिए 16 फीट ऊंचा कार्टून तैयार किया था. टेनील को इसके लिए 100 यूरो मिले थे.

टेनील को पंच मैगजीन के प्रमुख राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी याद किया जाता है. उन्हें लुईस कैरोल के 'एलिस एडवेंचर्स इन वंडरलैंड' (1865) और 'थ्रू द लुकिंग ग्लास' (1872) के चित्रकार के तौर पर भी लोग याद करते हैं. अपनी रचनाओं की वजह से उन्होंने वैश्विक स्तर पर लोगों का दिल जीता था.

सर जॉन टेनील के बनाए कार्टून्स लोगों को खूब पसंद आते थे. यही वजह रही कि बहुत कम समय में उन्हें दुनियाभर के लोग पहचानने लगे. 1864 में टेनील को लुईस कैरोल से मिलवाया गया, जब वह 42 चित्र बनाने के लिए सहमत हुए. दोनों ने एक साथ काम किया. उनकी पार्टनरशिप काफी लंबे समय तक चली.

दशकों से सर जॉन टेनील की कला के नमूनों के जरिए बच्चों और वयस्कों की कल्पनाओं को आकार दिया गया. उनकी विरासत लगातार चलती आ रही है क्योंकि आज भी लोग टेनील की चित्रकारी को अपने दिलों में संजोए हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com