विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

मुंबई से आ रहा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान मलेशिया में आपात स्थिति में उतरा

मुंबई से आ रहा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान मलेशिया में आपात स्थिति में उतरा
फाइल फोटो
सिंगापुर: मुंबई से आ रहे सिंगापुर एयरलाइंस के एक विमान को आग संबंधी चेतावनी संदेश मिलने के बाद मलेशिया में आपात स्थिति में उतरना पड़ा।

उड़ान एसक्यू 425 को कार्गो फायर अलार्म चेतावनी मिलने के बाद शनिवार को कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। 'द स्ट्रेट टाइम्स' के मुताबिक, सिंगापुर में प्रवेश के महज 20 मिनट पहले यह चेतावनी संदेश मिला।

सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 777 विमान स्थानीय समयानुसार शाम में चार बजकर एक मिनट पर कुआलालंपर में सही सलामत उतर गया। विमान की पूरी पड़ताल की गई, जिसमें आग का कोई संकेत नहीं मिला, जिसके बाद विमान को सात बजकर 24 मिनट पर रवाना कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंगापुर एयरलाइंस, एसक्यू 425, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, आपात लैंडिंग, Singapore Airlines, SQ425, Emergency Landing