वाशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण के दौरान एक पगड़ीधारी सिख को भाषण में रुकावट डालने के बाद जबरन रैली से हटा दिया गया। आयोवा राज्य में हुई इस रैली के दौरान इस व्यक्ति ने हाथ में एक बैनर लिया हुआ था जिस पर 'स्टॉप हेट' (घृणा बंद करो) का नारा लिखा था।
रविवार को जब ट्रम्प अपनी प्रचार रैली को संबोधित कर रहे थे तभी चटख लाल रंग की पगड़ी पहने इस व्यक्ति ने ट्रम्प के खास मुस्लिम विरोधी भाषणों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया। रैली के दौरान जब ट्रम्प ने न्यूयार्क में ट्विन टावर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया, तभी इस व्यक्ति ने यह बैनर लहराया।
ट्रंप ने कहा, 'कट्टर इस्लामिक आतंकवाद पूरी दुनिया में जारी है और हमारे राष्ट्रपति हैं जो इसपर कुछ नहीं कहते।' इसी के बाद इस सिख व्यक्ति ने बैनर लिए हुए अपना हाथ ऊपर उठाया और कहा, 'बाय.. बाय.. गुडबाय।' जिस समय इस व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर निकाला जा रहा था उस समय उसके समर्थक 'अमेरिका.. अमेरिका.. अमेरिका.. के नारे लगा रहे थे।
रविवार को जब ट्रम्प अपनी प्रचार रैली को संबोधित कर रहे थे तभी चटख लाल रंग की पगड़ी पहने इस व्यक्ति ने ट्रम्प के खास मुस्लिम विरोधी भाषणों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू कर दिया। रैली के दौरान जब ट्रम्प ने न्यूयार्क में ट्विन टावर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया, तभी इस व्यक्ति ने यह बैनर लहराया।
ट्रंप ने कहा, 'कट्टर इस्लामिक आतंकवाद पूरी दुनिया में जारी है और हमारे राष्ट्रपति हैं जो इसपर कुछ नहीं कहते।' इसी के बाद इस सिख व्यक्ति ने बैनर लिए हुए अपना हाथ ऊपर उठाया और कहा, 'बाय.. बाय.. गुडबाय।' जिस समय इस व्यक्ति को रैली स्थल से बाहर निकाला जा रहा था उस समय उसके समर्थक 'अमेरिका.. अमेरिका.. अमेरिका.. के नारे लगा रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रम्प, स्टॉप हेट, राष्ट्रपति, सिख, Sikh, Sikh Thrown Out Of Trump Rally, Stop Hate, USA, Donald Trump