अमेरिका के छह सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने देश में सिख अमेरिकियों के योगदान को पहचानते हुए कांग्रेस में एक प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव में कहा गया है सिख अमेरिकियों ने अपने धर्म और सेवा से सभी लोगों के बीच सम्मान हासिल कर अपनी अलग पहचान बनाई है. प्रस्ताव में कहा गया है कि वह अमेरिका और दुनियाभर में सिखों से हुए भेदभाव को मानता है.
इसमें कहा गया है कि सिख पुरुषों और महिलाओं ने 18वीं सदी में अपने आगमन से लेकर अब तक अमेरिकी समाज में काफी योगदान दिया है.
सऊदी अरब में पाकिस्तान के डॉक्टरों की नौकरी खतरे में, बोले - MS और MD डिग्री की मान्यता खत्म
प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्होंने विभिन्न पेशों को चुना जिससे अमेरिका सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध हुआ और वहां विविधता आयी. उन्होंने कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, लघु उद्योगों, हॉस्पिटैलिटी उद्योग, औषधि और तकनीक में हमारे महान राष्ट्र में अहम योगदान दिया.
अमेरिका में तकरीबन 500,000 सिख रह रहे हैं और इनमें से आधी आबादी कैलिफोर्निया में रहती है.
इस बीच, ओक क्रीक गुरुद्वारा गोलीबारी घटना की सातवीं वर्षगांठ पर छह से अधिक सांसदों ने सख्त बंदूक नियंत्रण कानूनों और व्यापक जांच की वकालत जारी रखने का संकल्प लिया.
अमेजन के कर्मचारी ने जीता जैकपॉट, अब 30 सालों तक हर महीने मिलेंगे 8.5 लाख
अल पासो, टेक्सास, डेटन, ओहायो, गिलरॉय, कैलिफोर्निया में हाल ही में गोलीबारी के बाद अमेरिका में कई लोग और संगठन सख्त बंदूक नियंत्रण कानूनों की मांग कर रहे हैं.
ओक क्रीक में पांच अगस्त 2012 को एक गुरुद्वारे में एक व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसमें छह लोग मारे गए थे.
इस्लामाबाद में दिखे 'अखंड भारत' के पोस्टर, पाकिस्तानी जनता और पुलिस परेशान, Video Viral
VIDEO: 1984 में सिखों के खिलाफ हिंसा पर क्या बीजेपी कर रही ग़लतबयानी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं