दुबई की राजकुमारी शेखा लतीफा फिर से चर्चा में आ गई हैं. मार्च, 2018 में समुद्र के रास्ते से भागने की कोशिश करने की कोशिश करते हुए लतीफा को पकड़ा गया था, तब वो पहली बार चर्चा में आई थीं. लेकिन अब मंगलवार को उनके कुछ वीडियो क्लिप सामने आए हैं, जिसमें वो दावा कर रही हैं कि उन्हें बंधक बनाकर रखा जा रहा है और उनकी जिंदगी को खतरा है. बता दें कि लतीफा को मार्च, 2018 के बाद से सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है.
BBC ने कुछ वीडियो क्लिप प्रसारित किए हैं. संस्थान का कहना है कि ये वीडियो लतीफा के दुबई लौटने के लगभग एक साल बाद रिकॉर्ड किए गए थे. इन क्लिप्स में लतीफा एक कोने में दुबकी नजर आ रही थीं, वो बता रही थीं कि वो बाथरूम में थीं. सेलफोन वीडियो में वो कहा रही हैं, 'मैं यहां बंधक हूं और इस विला को जेल बना दिया गया है. मेरे घर में अंदर दो पुलिसकर्मी और बाहर पांच पुलिसकर्मी तैनात हैं. हर रोज मुझे अपनी सुरक्षा और जिंदगी को लेकर फिक्र होती है.'
एक दूसरे क्लिप में लतीफा कहती हैं कि उनकी स्थिति 'हर रोज और खराब होती जा रही है. मैं इस जेल विला में बंधक बनकर नहीं रहना चाहती हूं. मैं बस आजाद होना चाहती हूं.'
BBC ने अपने इन्वेस्टिगेटिव न्यूज प्रोग्राम "Panorama" के पहले यह वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं. Sky News ने भी बताया है कि उसे भी ये वीडियो क्लिप मिले थे, लेकिन पिछले नौ महीनों में वो लतीफा से संपर्क बनाने में सफल नहीं हो पाया है.
ब्रॉडकास्टर्स ने बताया कि ये वीडियो क्लिप्स उनके दोस्तों ने यूनाइटेड नेशंस को दे दिए हैं. दुबई की ओर से इस मसले पर सवाल पूछे जाने पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. BBC का कहना है कि शेख लतीफा के दोस्तों की ओर चिंता जताते हुए बताया है कि लतीफा की ओर से आने वाले सीक्रेट मैसेज आने बंद हो गए हैं, जिसके बाद उसने यह वीडियो ब्रॉडकास्ट किया है. BBC ने कहा है कि उसने खुद इस तथ्य को वेरिफाई किया था कि शेखा लतीफा को कहां पर रखा गया था.
बता दें कि लतीफा के पिता, शेख मुहम्मद बिन रशीद अल-मकतूम यूनाइटेड अरब अमीरेट्स के वाइस प्रेसीडेंट और प्राइम मिनिस्टर हैं.
2018 में लतीफा ने एक बोट में UAE से भागने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कमांडोज़ ने गोवा के पास इंटरसेप्ट कर लिया था और उन्हें वापस दुबई ले गए थे. बाद में लतीफा ने आरोप लगाए थे कि उनसे वहां जबरदस्ती बोट से उतारने की कोशिश की गई और उन्हें नशे का इंजेक्शन दिया गया ताकि, वो भागने की कोशिश न करें. दुबई प्रशासन के एक सूत्र ने बताया था कि लतीफा को वहां से वापस ले जाया गया. उनकी कुछ तस्वीरें भी जारी की गई थीं और कहा गया था कि 'उनका जरूरी खयाल रखा जा रहा है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं