विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

सऊदी अरब में पाकिस्तानी नागरिक को फांसी

रियाद:

सऊदी अरब में हेरोइन की तस्करी के लिए दोषी ठहराए गए एक पाकिस्तानी नागरिक को फांसी दी गई है। सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि कामरान गुलाम अब्बास को देश के पूर्वी प्रांत में मादक पदार्थों की तस्करी करने का दोषी पाया गया था। उसे खोबार गवर्नोरेट में मंगलवार को फांसी दे दी गई।

जनरल कोर्ट में अब्बास को दोषी साबित किया गया था और अपील व सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा का समर्थन किया था, जिसके बाद फांसी की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया गया।

मंत्रालय के अनुसार, सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलाजिज अल सउद मादक पदार्थों से लोगों एवं समाज को होने वाले नुकसान के कारण इसकी तस्करी की समाप्ति को लेकर सजग हैं और उन्होंने ऐसे कृत्य में शामिल लोगों को शरियत (इस्लामिक कानून) के अनुसार सजा दिए जाने की चेतावनी भी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, पाकिस्तानी को फांसी, पाकिस्तानी नागरिक, Saudi Arabia, Beheads Pakistani, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com