पेरिस:
फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी के छोटे बेटे और उसके दोस्तों ने अपना आपा खोते हुए एक महिला पुलिसकर्मी पर सब्जियां उठाकर फेंक दीं। इस बारे में सारकोजी का कहना है कि बच्चों को अकेला छोड़ने पर इस तरह की आशंका बनी रहती है।
फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार 8 मार्च को 15 वर्षीय लुईस सारकोजी और उसके दोस्तों ने राष्ट्रपति परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी पर टमाटर और कागजों का गोला फेंका। एक टीवी पर अनौपचारिक साक्षात्कार में सारकोजी ने इस घटना को और स्पष्ट किया। ‘कैनल प्लस’ से उन्होंने कहा, ‘‘वह (बेटा) गलत हुआ, लेकिन ये गेंदें नहीं थीं...ये सब्जियां थीं।’’
सारकोजी ने कहा कि बढ़ते हुए बच्चे दुनिया में सबसे मुश्किल बात होते हैं और एक बच्चे को दो दोस्तों के साथ अकेला छोड़ देना जोखिमपूर्ण हो जाता है। सारकोजी ने तीन विवाह किए हैं और उनसे तीन बेटे और एक बेटी है।
फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार 8 मार्च को 15 वर्षीय लुईस सारकोजी और उसके दोस्तों ने राष्ट्रपति परिसर में ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी पर टमाटर और कागजों का गोला फेंका। एक टीवी पर अनौपचारिक साक्षात्कार में सारकोजी ने इस घटना को और स्पष्ट किया। ‘कैनल प्लस’ से उन्होंने कहा, ‘‘वह (बेटा) गलत हुआ, लेकिन ये गेंदें नहीं थीं...ये सब्जियां थीं।’’
सारकोजी ने कहा कि बढ़ते हुए बच्चे दुनिया में सबसे मुश्किल बात होते हैं और एक बच्चे को दो दोस्तों के साथ अकेला छोड़ देना जोखिमपूर्ण हो जाता है। सारकोजी ने तीन विवाह किए हैं और उनसे तीन बेटे और एक बेटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nicolas Sarkozy, Sarkozy's Son, President Of France, निकोलस सारकोजी, सारकोजी का बेटा, फ्रांसिसी राष्ट्रपति