विज्ञापन

Ukraine Russia crisis: यूक्रेन ने कहा-रूस ने अब तक किए 203 हमले, 'जंग' से जुड़ी 5 खास बातें

Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने भारतीय समयानुसार करीब 8:30 बजे यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया.

Ukraine Russia crisis: ??????? ?? ???-??? ?? ?? ??  ??? 203 ????, '???' ?? ????? 5 ??? ?????
रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया है (फाइल फोटो)

Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने भारतीय समयानुसार करीब 8:30 बजे यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया. इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे."

  1. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा, उसकी सेना ने यूक्रेन में 11 एयर फील्डस समेत 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा, "रूसी सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों के कारण यूक्रेन के 74 सैन्य सुविधाएं नष्ट हो गईं." उन्होंने कहा कि ध्वस्त किए गए सैन्य ठिकानों में 11 हवाई क्षेत्र भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन का एक सैन्य हेलीकॉप्टर और चार ड्रोन भी मार गिराए गए हैं.
  2. उधर, यूक्रेन की पुलिस ने गुरुवार को कहा कि रूस ने दिन की शुरुआत से 203 हमले किए गए है और यूक्रेन पूरे क्षेत्र में लगभग हर जगह लड़ाई चल रही है. इमरजेंसी सेवाओं की ओर से बताया गया है कि यूक्रेन का एक सैन्‍य विमान, जिसमें 14 लोग थे, राजधानी कीव के नजदीक दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोल्‍डीमेयर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky)ने मॉर्शल लॉ घोषित कर दिया है, साथ ही रूस के साथ कूटनीतिक संबंध खत्‍म कर लिए हैं. 
  3. यूक्रेनी सैन्‍यबल पूरी सीमा पर रूसी सेना का मुकाबला कर  रहा है. राष्‍ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार ने बताया, 'सुमी, खारखिव, खेरसन, ओडेसा और कीव के पास मिलिट्री एयरपोर्ट पर भीषण लड़ाई हो रही है.' 
  4. इस बीच, अमेरिका  के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के लिए G7 सहयोगियों से बात की. वे बाद में इस संकट को लेकर अमेरिका के लोगों से भी चर्चा करेंगे. रूस के हमले के बीच नाटो प्रमुख ने कहा है कि यूक्रेन में सैन्‍य बल भेजने की कोई योजना नहीं है. उधर चीन ने रूस के विदेश मंत्री से कहा है कि वह सुरक्षा मामलों में मॉस्‍को की उचित चिंताओं को समझता है. 
  5. रूस-यूक्रेन संकट के कारण सात सााल से अधिक समय में पहली बार तेल की कीमतें $100 के पार पहुंच गई हैं. यूरोपीय गेहूं की कीमत मे भी उछाल आया है. रूस लंबे समय से यूक्रेन के नाटो और यूरोपीय यूनियन की ओर बढ़ने के कदम का विरोध करता रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com