
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की जेद्दा पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया.
एक तरफ रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने और शांति समझौते पर सहमति बनाने की कवायद तेज है, वहीं दूसरी तरफ जमीन पर हिंसा अभी भी जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करने के लिए सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री (सेक्रेट्री ऑफ स्टेट) यूक्रेनी अधिकारियों से समझौते पर बातचीत करने वाले हैं. शांति की कोशिशों के बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने उसकी राजधानी मॉस्को पर ड्रोन से हमला किया है, जिसमें कम से कम एक की मौत हो गई है. यहां आपको रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ें सभी अहम अपडेट बताते हैं.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो सऊदी अरब पहुंच चुके हैं. यूक्रेन के आंशिक संघर्षविराम के प्रस्ताव ने तीन साल के युद्ध के बाद सफलता की उम्मीद जगाई है. हालांकि जेलेंस्की ने यह साफ किया है कि वो खुद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिलेंगे बल्कि यूक्रेन के अधिकारी बैठेंगे.
- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत से पहले कहा कि यूक्रेन शांति चाहता है और रूस ही युद्ध लंबा खिंचने की 'एकमात्र वजह' है.
- यूक्रेनी टीम का प्रतिनिधित्व जेलेंस्की के कार्यालय प्रमुख एंड्री यरमक, यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश और रक्षा मंत्री करेंगे. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक करेंगे.
- यूक्रेनी अधिकारियों और मार्को रुबियो के नेतृत्व वाली अमेरिकी टीम के बीच मंगलवार, 11 मार्च को होने जा रही वार्ता व्हाइट हाउस के तमाशे के बाद दोनों पक्षों के बीच पहली वार्ता होगी. मीडिया के सामने ही व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस हो गई थी. वैसे तो दोनों मिनरल डील पर साइन करने बैठे थे लेकिन बहस के बाद जेलेंस्की को कथित तौर पर बाहर निकाल दिया गया.
- AFP की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी अधिकारी जब अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी में बैठेंगे तो रूस के साथ आंशिक युद्धविराम की योजना पेश करेंगे.
- एक यूक्रेनी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि सऊदी के जेद्दा में वार्ता के दौरान यूक्रेन द्वारा रूस के साथ हवाई और नौसैनिक संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखने की उम्मीद है.
- इस पेशकस पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोमवार को कहा, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अकेले ही काफी है, लेकिन संघर्ष खत्म करने के लिए आपको इस तरह की रियायत की जरूरत होगी."
- यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमला किया है जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह दावा रूस ने किया है. मॉस्को क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने टेलीग्राम पर कहा, "आज सुबह 4 बजे (0100 GMT) मॉस्को पर एक बड़ा ड्रोन हमला शुरू हुआ. अब तक, हमें 1 की मौत और 3 के घायल होने की जानकारी है."
- रूस के साथ किसी भी समझौते के बाद यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी देने की इच्छा के साथ 30 यूरोपीय और नाटो देशों के सैन्य प्रमुख मंगलवार, 11 मार्च को पेरिस में बैठेंगे.
- यह कदम तब उठाया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाटो गठबंधन को दरकिनार करते और रूस के साथ मेल-मिलाप करते नजर आ रहे हैं.