विज्ञापन

रूस-यूक्रेन युद्ध के 1111 दिन: बॉर्डर पर हिंसा जारी- शांति के लिए सउदी में जेलेंस्की.. 10 अपडेट

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध कब थमेगा? डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के बाद रूस के साथ शांति समझौते के प्रयास तेज कर दिए हैं और यह सवाल बार-बार दोहराया जा रहा है. युद्ध शुरू हुए 1111 दिन गुजर गए हैं और इस सवाल का ठोस जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है. चलिए आपको यहां 10 प्वाइंट में यह बताते हैं कि पिछले 24 घंटों मे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या अपडेट आए हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध के 1111 दिन: बॉर्डर पर हिंसा जारी- शांति के लिए सउदी में जेलेंस्की.. 10 अपडेट
खार्किव में घातक बम विस्फोटों की बरसी पर यूक्रेनी सैनिकों की याद में सैनिक और शहीद के रिश्तेदार राष्ट्रीय ध्वज के साथ.
  1. रूस ने रविवार, 9 मार्च को घोषणा की कि उसने 2022 के बाद पहली बार यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ यूक्रेन रूस के पड़ोसी कुर्स्क क्षेत्र में कब्जा बनाए रखने में संघर्ष कर रहा है. रूस ने अपने कुर्स्क सीमा क्षेत्र में चार नए गांवों पर फिर से कब्जा हासिल करने का दावा किया है. 
  2. AFP की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने पिछले अगस्त में कुर्स्क में घुसपैठ शुरू कर दी और बफर जोन के रूप में इस्तेमाल के लिए क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. लेकिन उसके बाद कमबैक करते हुए रूस ने दो-तिहाई से अधिक क्षेत्र वापस ले लिया है.
  3. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की सोमवार, 10 मार्च को सऊदी अरब पहुंचने वाले हैं. जेलेंस्की ने कहा कि वह सोमवार को ही सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मिलेंगे. इसके बाद उनकी टीम मंगलवार को अमेरिकी टीम के साथ बैठक के लिए रुकेगी. यूक्रेन के शीर्ष अधिकारी सऊदी अरब में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइक वाल्ट्ज से मिलने वाले हैं.
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार, 10 मार्च को कहा कि उन्हें बातचीत से अच्छे नतीजों की उम्मीद है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारियां शेयर करने पर लगी रोक लगभग हटा ली है. सरकार रूस पर टैरिफ के संबंध में कई चीजों पर विचार कर रही है.
  5. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन अमेरिका के साथ मिनरल डील पर हस्ताक्षर करेगा. ट्रंप ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि वे शांति चाहें.''
  6. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर "सैकड़ों हमले" किए थे. लगभग 1,200 टारगेटेड हवाई बम, लगभग 870 हमला करने वाले ड्रोन और अगल-अलग तरह की 80 से अधिक मिसाइलों का उपयोग किया गया है.
  7. AFP की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन द्वारा नियंत्रित मुख्य शहर सुद्जा के बाहरी इलाके तक पहुंचने के लिए एक अंडरग्राउंड गैस पाइप का इस्तेमाल किया था.
  8. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार रूसी अधिकारियों और टेलीग्राम चैनलों ने कहा कि यूक्रेन के ड्रोन ने रविवार रात भर दक्षिणी और मध्य रूस में ऑयल इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया.
  9. फ्रांसीसी रक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि फ्रांस यूक्रेन को भेजने के लिए लगभग 200 मिलियन यूरो का एक नया सैन्य सहायता पैकेज तैयार कर रहा है. यह पूरा पैसा फ्रीज किए हुए रूसी संपत्तियों पर कमाए गए ब्याज का है.
  10. दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्रंप के सीनियर सलाहकार बन चुके एलोन मस्क ने अपने स्टारलिंक सेटेलाइट नेटवर्क तक यूक्रेन की पहुंच बनाए रखने की कसम खाई.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: