रूस ने कोरोनावायरस के लिए Sputnik V वैक्सीन विकसित की है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मॉस्को:
रूस में बन रही कोरोना की वैक्सीन Sputnik V 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है. इस वैक्सीन को बना रहे डेवलपर्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के आंकड़ों पर किए गए दूसरे अंतरिम विश्लेषण में यह वैक्सीन 95 फीसदी प्रभावी पाई गई है.
रूस की सरकारी शोध संस्था Gamaleya research centre और Russian Direct Investment Fund (RDIF) इसे मिलकर बना रहे हैं. दोनों संस्थाओं सहित रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यह आकलन 42 दिन पहले दिए गए डोज़ के बाद इकट्ठा किए गए प्रारंभिक आंकड़ों के आधार पर किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं