विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2011

रूस ने उन्नत मिग लड़ाकू विमान का परीक्षण किया

मास्को: रूस की मिग कार्पोरेशन ने शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के लिए बनाए जा रहे उन्नत मिग-29 विमान की पहली परीक्षण उड़ान संचालित की। मिग ने एक बयान में कहा, 4 फरवरी को उन्नत मिग 29 लड़ाकू विमान की पहली परीक्षण उड़ान संचालित की गई। एक घंटे का यह परीक्षण उड़ान पूरी तरह सफल रहा। विमान के उन्नयन के जरिए इसमें नई एवोनिक्स किट लगाई गई है, जिसमें एन-109 रडार की जगह फजाट्रन जुक एम रडार लगाया गया है। विमान में पायलट की दृश्यता क्षमता बढ़ाने के लिए उपकरण लगाए गए हैं और इसे हवा में ईंधन भरने की क्षमता से लैस किया गया है। रूस में पहले छह विमानों का उन्नयन किया गया है, जबकि बाकी 63 विमानों को भारत में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) उन्नत बनाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिग विमान, रूस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com