विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड तैनाती के खिलाफ रूस की अमेरिका को चेतावनी

दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड तैनाती के खिलाफ रूस की अमेरिका को चेतावनी
फाइल फोटो...
मॉस्को: रूसी संघीय परिषद की आर्म्स कमेटी ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अमेरिका अगर दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड की तैनाती करता है, तो रूस पूर्वी क्षेत्र में मिसाइलें तैनात कर सकता है।

कमेटी के उपाध्यक्ष एवजेनी सेरेब्रेनिकोव के मुताबिक, कमेटी सैन्य योजना को लेकर रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर मिसाइलें तैनात करने पर फैसला कर सकता है, ताकि दक्षिण कोरिया में मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती के प्रभाव को रोका जा सके।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, 'अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली की दक्षिण कोरिया में तैनाती के मद्देनजर, अपनी रक्षा योजना पर हम विचार करेंगे।' उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्रालय के सहयोग से इस दिशा में प्रभाव को मजबूत करने के लिए हम फैसले लेंगे।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, दक्षिण कोरिया, मिसाइल रक्षा प्रणाली, थाड, मिसाइल, रूस, USA, South Korea, Anti Missile Defence System, THAAD Anti-missile System, Missiles