विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

ओबामा बोले- सीरिया में अमन की राह में रोड़ा नहीं बन सकता रूस

ओबामा बोले- सीरिया में अमन की राह में रोड़ा नहीं बन सकता रूस
रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: सीरिया में गृहयुद्ध खत्म करने के लिए वहां वैध, समग्र सरकार के गठन को एकमात्र रास्ता करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस को जल्द ही अहसास होगा कि हवाई हमलों के जरिये युद्धग्रस्त देश में शांति नहीं थोपी जा सकती।

ओबामा का यह बयान, मास्को की तरफ से सीरिया में आईएसआईएस के लक्ष्यों को निशाना बनाकर किये गए हमलों की पृष्ठभूमि में आया है। ओबामा ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, '(रूसी) राष्ट्रपति (व्लादीमिर) पुतिन का मानना है कि पिछले पांच साल से जो वह कर रहे हैं अगर उसे जारी रखा जाए और असद शासन को मजबूत बना दिया जाए तो समस्या सुलझ जाएगी। हमारा मानना है कि हमें आईएसआईएल और हिंसक चरमपंथी समूहों से निपटना होगा।'

उन्होंने कहा कि विदेशी लड़ाकों की संख्या बढ़ रही है और चरमपंथी कारणों से लोगों की भर्ती से तब छुटकारा मिल सकेगा, जब हम राजनीतिक रास्ता अख्तियार करें और सीरिया के भीतर वैध और समग्र सरकार लाने के लिए सक्षम हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, रूस, अमेरिका, बराक ओबामा, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, Syria, Russia, America, Barack Obama, ISIS, Islamic State, Vladimir Putin