विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2014

प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च को लेकर इमरान की पार्टी में दरार, चार नेता निष्कासित

प्रधानमंत्री आवास की ओर मार्च को लेकर इमरान की पार्टी में दरार, चार नेता निष्कासित
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी को आज उस समय एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राजनेता जावेद हाशमी को तब पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जब उन्होंने क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आधिकारिक आवास की ओर मार्च करने के निर्णय की आलोचना की। खान ने इसके साथ ही संसद से त्यागपत्र देने से इनकार करने वाले तीन सांसदों को भी निष्कासित कर दिया।

हाशमी ने कल रात यह कहते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास की ओर मार्च करने से इनकार कर दिया था कि यह पार्टी के सामूहिक निर्णय के खिलाफ है और इससे रक्तपात होगा। उन्होंने कहा, 'संसद की ओर मार्च का निर्णय खान द्वारा स्वयं किया गया था और यह पार्टी के निर्णय का उल्लंघन था।' हाशमी ने कहा, 'इस तरह का व्यवहार विश्व के किसी भी देश में देखने को नहीं मिलता जहां लोग लाठियां उठाकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करते हैं।' उन्होंने कहा कि खान के निर्णय से देश में मार्शल कानून लागू हो जाएगा।

खान ने पलटवार करते हुए हाशमी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। निष्कासित सांसदों में पेशावर से गुलजार खान, खटक से नसीर खान, स्वात से मुस्सर्रत अहमदजाद शामिल हैं।

खान की पार्टी में आंतरिक समस्याएं ऐसे समय उभरी हैं जब पार्टी अपनी सबसे बड़ी चुनौती से गुजर रही है। पार्टी शरीफ को सत्ता से हटाना चाहती है और उसके कार्यकर्ता इस्लामाबाद के बींचोबीच पुलिस से संघर्ष कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमरान खान, पीटीआई, पाकिस्तान तहरीके इंसाउ, जावेद हाशमी, सरकार विरोधी प्रदर्शन, नवाज शरीफ, Imran Khan, PTI, Pakistan Tahreek-e-insaf, Nawaz Sharif, Jawed Hashmi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com