विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2017

अपने ही ग्रहीय वंशजों को खा रहा है सूर्य की तरह दिखने वाला ये तारा, खगोलविदों ने की खोज

खगोलविदों ने सूर्य की तरह के एक तारे की खोज की है जो धीरे-धीरे अपने ‘वंशजों’ को निगल रहा है.

अपने ही ग्रहीय वंशजों को खा रहा है सूर्य की तरह दिखने वाला ये तारा, खगोलविदों ने की खोज
प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन: खगोलविदों ने ऐसे तारे की खोज की है, जो अपने ग्रहीय वंशजों को निगल रहे हैं. खगोलविदों ने सूर्य की तरह के एक तारे की खोज की है जो धीरे-धीरे अपने ‘वंशजों’ को निगल रहा है. यह तारा अपनी कक्षा में एक या अधिक ग्रहों को गैस और धूल की भारी घटाओं में तब्दील कर रहा है. यह तारा पृथ्वी से तकरीबन 550 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है.

इस दूरस्थ तारे का नाम आरजेड पीसियम है. यह मीन नक्षत्र में स्थित है. एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित खोज हमारी सौर प्रणाली समेत कई सौर प्रणालियों की संक्षिप्त किंतु अस्थिर अवधि पर प्रकाश डाल सकता है. अमेरिका में इंडियाना यूनिवर्सिटी की कैथरीन पिलाचॉवस्की ने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह ग्रहों के लिये असामान्य नहीं है कि वे युवा सौर प्रणाली की ओर बढ़ें क्योंकि हमने ‘गर्म बृहस्पति’ के साथ कई सौर प्रणालियां पाई हैं. गर्म बृहस्पति गैसीय ग्रह है जो आकार में बृहस्पति के समान है, लेकिन परिक्रमा अपने तारों के बेहद करीब करता है.’

यह भी पढ़ें - NASA की बड़ी कामयाबी, गूगल एआई की मदद से खोज निकाला 8 ग्रहों वाला सौर मंडल

पिलाचोवस्की ने कहा, ‘यह ग्रह व्यवस्था के विकास में बेहद दिलचस्प चरण है और हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने प्रक्रिया के मध्य में सौर प्रणाली को पकड़ा है क्योंकि यह तारों के जीवनकाल की तुलना में बेहद तेजी से होता है.’

VIDEO: लैब में बनाए छोटे सितारे, सूरज जैसे पैदा किए हालात (इनपुट भाषा से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com