
शरणार्थी दुनियाभर के देशों के लिए लिए समस्या बनती जा रही है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संयुक्त राष्ट्र संघ ने शरणार्थी के विस्थापन की रपट जारी की
2016 के अंत तक अनुमानित आंकड़ों में 2015 से 300,000 की वृद्धि हुई
2014-15 में विस्थापितों की संख्या में 50 लाख की वृद्धि हुई थी
उन्होंने कहा, "इसलिए आप देखेंगे कि पुराने संघर्ष लगातार बने हुए हैं और नए संघर्ष खड़े हो रहे हैं और दोनों मिलकर लोगों को विस्थापित कर रहे हैं. मजबूरी में किया गया विस्थापन युद्ध का एक निशान है, जो कभी खत्म नहीं होगा."
ग्रांडी ने विश्व के कई गरीब देशों पर इस विस्थापन के भार के लिए चेतावनी भी दी. विश्व के लगभग 84 प्रतिशत विस्थापित लोग गरीब और मध्यम आय वर्ग वाले देशों में रह रहे हैं.
यूएनएचआरसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सोमवार को जारी किए गए आंकड़े, अमीर देशों को इस मुद्दे पर एक बार फिर से सोचने पर मजबूर करेंगे. केवल ज्यादा शरणार्थियों को अपने देश में शरण देना ही नहीं, बल्कि शांति स्थापना और पुनर्निर्माण में सहयोग करना भी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं