विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

पढि़ए, पठानकोट मामले में जैश पर कार्रवाई से जुड़ा पाकिस्‍तान का बयान

पढि़ए, पठानकोट मामले में  जैश पर कार्रवाई से जुड़ा पाकिस्‍तान का बयान
पठानकोट मामले पर पाकिस्‍तान में नवाज शरीफ की अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय बैठक हुई।
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान ने आतंकी संगठन जैशे मोहम्‍मद के सदस्‍यों को पठानकोट हमला मामले में हिरासत में लिया है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में जारी बयान इस प्रकार है....

प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में हुई उच्‍च स्‍तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में आंतरिक और वित्‍त मामलों के मंत्रियों, पंजाब (पाकिस्‍तान के) के मुख्‍यमंत्री, विदेश मामलों के सलाहकार, कमांडर ऑफ आर्मी स्‍टाफ(सीओएएस) , डीजी आईएसआई, कोर कमांडर लाहौर, डायरेक्‍टर जनरल इंटेलीजेंस ब्‍यूरो और अन्‍य सेना और पुलिस से जुड़े अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया।

आतंकवाद के खात्‍मे का लिया गया संकल्‍प
बैठक में पाकिस्‍तान की धरती से आतंकवाद के खात्‍मे के संकल्‍प लिया गया । साथ ही पाकिस्‍तानी क्षेत्र के कहीं भी आतंकवाद फैलाने के इरादे से इस्‍तेमाल नहीं होने का संकल्‍प भी इस बैठक में व्‍यक्‍त किया गया। पठानकोट मामले से जुड़े बताये गए आतंकी तत्‍वों के खिलाफ जांच में संतोषजनक प्रगति हुई है।

इस मसले पर भारत के संपर्क में रहेगा पाकिस्‍तान
पाकिस्‍तान में की गई शुरुआती जांच और मिली सूचना के आधार पर जैशे मोहम्‍मद से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। संगठन के आफिसों का पता लगाया गया हैऔर इन्‍हें सील किया गया है। आगे की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए और सूचना की भी जरूरत होगी। सहयोग की भावना के तहत पाकिस्‍तान सरकार, भारत सरकार से विचार के बाद एक विशेष जांच टीम पठानकोट भेजने पर विचार कर रही है। बैठक में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और इसे पूरी तरह से खत्‍म करने के संकल्‍प को दोहराया गया। पाकिस्‍तान इस मसले पर भारत के साथ संपर्क में रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, जैशे मोहम्‍मद, उच्‍च स्‍तरीय बैठ, बयान, Pakistan, Statement, Jaish-e-Mohammed, High Level Meeting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com