विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

16-वर्षीय लड़की के रेप, नृशंस हत्या ने भड़काया अर्जेंटीना में गुस्सा, सड़कों पर उतरे हज़ारों नागरिक

16-वर्षीय लड़की के रेप, नृशंस हत्या ने भड़काया अर्जेंटीना में गुस्सा, सड़कों पर उतरे हज़ारों नागरिक
ब्यूनस आयर्स: अर्जेन्टीना के हज़ारों निवासी बुधवार को काले कपड़े पहनकर सड़कों पर उतर आए, और 16-वर्षीय लड़की की बलात्कार के बाद नृशंस हत्या के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकाला.

देशभर को झकझोरकर रख देने वाली इस वारदात के विरुद्ध बुधवार दोपहर 1 बजे (दोपहर 2 बजे जीएमटी) निकाले गए एक घंटे के इस मार्च में महिलाओं की तादाद पुरुषों की तुलना में काफी ज़्यादा रही. बहुत-से प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर ले रखे थे, जिन पर लिखा था, "अगर तुम हममें से एक को छुओगे, हम सब प्रतिक्रिया देंगे..."

दरअसल, 8 अक्टूबर को लूसिया पेरेज़ नामक हाईस्कूल छात्रा के साथ कथित रूप से ड्रग डीलरों ने बलात्कार किया था, और फिर उसे भालों से बींध दिया था. महिलाओं के प्रति अपराधों की घटनाएं अर्जेन्टीना में आम हैं, और इस ताजातरीन घटना से देशभर में जनता के मन में काफी गुस्सा भर गया था.

पिछले एक साल में देश में महिलाओं के प्रति अपराधों के विरुद्ध इस तरह के मार्च भी कई बार निकाले गए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हिंसा की वारदात में अर्जेन्टीना में हर 36 घंटे में एक महिला की मौत हो जाती है.

राजधानी ब्यूनस आयर्स में प्रदर्शनकारी गैबरिएला स्पिनेली ने कहा, "लूसिया पेरेज़ की वारदात ने यौन संबंधी हिंसा झेलने वाली सभी महिलाओं को न्याय की मांग उठाने के लिए ट्रिगर का काम किया..."

आयोजकों का कहना था कि इस मार्च का उद्देश्य सिर्फ लूसिया पेरेज़ के मामले की भर्त्सना करना नहीं था, बल्कि उस संस्कृति की आलोचना करना भी था, जिसमें महिलाओं को पुरुषों से कमतर समझा जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्यूनस आयर्स, ब्यूनस आयर्स में प्रोटेस्ट मार्च, लूसिया पेरेज, लूसिया पेरेज की हत्या, अर्जेंटीना, अर्जेंटीना में रेप, Buenos Aires, Buenos Aires Protests, Argentina Rape, Lucia Perez
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com