शिकागो:
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का शिकागो की अदालत में सोमवार से ट्रायल शुरू हो रहा है। ट्रायल के दौरान मुंबई हमलावरों और आईएसआई के बीच रिश्ते सबूतों के साथ सामने आने की उम्मीद है। तहव्वुर हुसैन राणा पर मुकद्दमे की सुनवाई शिकागो में 12 सदस्यों की ज्यूरी करने जा रही है। राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों को पैसा और साज़ो सामान मुहैया कराए। सुनवाई के दौरान आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तानी ख़ुफिया एजेंसी आईएसआई के गहरे रिश्तों की परतें भी खुल कर सामने आने की उम्मीद है। अमेरिकी पत्रकार सेबास्टियन रोटैला ने कहा, ' मैंने इस मुकद्दमे पर काफी कुछ लिखा है। आरोप को साबित करने के लिए बहुत सारे सबूत मौजूद हैं। सुनवाई के दौरान पता चलेगा कि आईएसआई के मुंबई हमले में शामिल होने और लश्कर-ए-तैयबा से उसके संबंधों की असलियत सामने आएगी। अमेरिका ने मेजर इकबाल को भी आरोपी बनाया है। अमेरिका के पास इस बात के सबूत हैं कि मेजर इकबाल आईएसआई में था। इस सुनवाई में पहली बार उन सबूतों पर गहरी निगाह डालने का मौक़ा मिलेगा। राणा पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए डेविड कोलमैन हेडली के क़बूलनामे को अहम माना जा रहा है। मामले में वायदामाफ गवाह बने हेडली ने पहले ही काफी सबूत दिए हैं और अब अमेरिकी एजेंसियों को उम्मीद है कि वो राणा के खिलाफ कोर्ट में गवाही भी देगा। हालांकि हेडली पहले कई बार अपने बयान से मुकरता रहा है। ऐसे में अगर उसने सुनवाई के दौरान दगाबाज़ी की तो केस कमजोर पड़ सकता है।