विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2012

मेक्सिको में भूकम्प के झटके

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में सोमवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई।

भूकम्प रात एक बजे से कुछ ही समय पहले आया जिसने कुछ सेकेंड के लिए इमारतों को हिला कर रख दिया और लोगों को घरों से सड़कों की ओर भागने पर मजबूर कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकम्प से घरों की लाइट्स भी झिलमिलाने लगी तथा घर में रखे फर्नीचर हिलने लगे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकम्प का केंद्र ग्युरेरो राज्य में ओमेटेपेक से 27 किलोमीटर दूर और जमीन में 12.3 किलोमीटर की गहराई पर था।

मेक्सिको सिटी के मेयर मार्सेलो एबरार्ड ने ट्विटर पर लिखा, "हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरे शहर का जायजा लिया गया। इसमें जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Quake In Mexico, मेक्सिको में भूकंप