विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2012

अफगानिस्तान में कुरान की प्रतियां जलाने पर भड़का विरोध

काबुल: विदेशी सैन्य बलों की ओर से कथित तौर पर कुरान की प्रतियां जलाने के मुद्दे पर अफगानिस्तान में विद्रोह भड़क उठा है। पुलिस ने बताया कि काबुल में मुख्य अमेरिकी सैन्य बेस के बाहर आज जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन किया गया। समाचार एजेंसी ‘एएफपी’ के एक फोटोग्राफर ने बताया कि काबुल के उत्तरी हिस्से में स्थित बगराम हवाई बेस के बाहर हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान में अमेरिकी कमांडर जनरल जॉन एलेन ने कहा कि उन्होंने इस खबर की जांच के आदेश दिए हैं कि बगराम में तैनात सैनिकों ने अनुचित तरीके से कुरान सहित कई इस्लामिक धार्मिक सामग्री की प्रतियां क्यों जलाई। उन्होंने कहा ‘‘किसी तरह के अपराध के लिए मैं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति और खास तौर से इस देश के नागरिकों से माफी चाहता हूं।’’ एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी बेस के बाहर 2,000 से ज्यादा लोग प्रदर्शन कर रहे थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘वे बेस के भीतर कुरान की प्रतियां जलाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Koran Burning, Protests Over Koran Burning, कुरान जलाईं, कुरान जलाने पर प्रदर्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com