विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश बैन करने संबंधी बयान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा

मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश बैन करने संबंधी बयान को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने यह विचार मंगलवार रात को टाइम 100 गाला के दौरान व्यक्त किए।
न्यूयॉर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के जरिये शोहरत हासिल कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर उनके मुस्लिम विरोधी बयान के लिए निशाना साधा है।

 ट्रंप ने मुस्लिम प्रवासियों को अमेरिका में प्रवेश से प्रतिबंधित करने की वकालत की है। रिपोर्टस टाइम डॉट काम के अनुसार, आतंकवाद के खिलाफ जंग को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रियंका ने न्‍यूयॉर्क में कहा, 'मेरा मानना  है कि आप हर किसी पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते। एक विशेष वर्ग के लोगों को हेय दृष्ट‍ि से देखना रूढि़वादी  सोच है।'

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा को टाइम मेगजीन ने दुनिया की 100 प्रभावशाली शख्सियतों में शुमार किया है। इस सूची में ऑस्कर विजेता अभिनेता लियोनार्दो डिकेप्रियो, फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग, सिंगर निकी मिनाज और खुद  डोनाल्‍ड  ट्रंप का नाम भी शामिल है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com