विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

लीबिया की प्रेसीडेंसियल काउंसिल ने की नई सरकार के गठन की घोषणा

लीबिया की प्रेसीडेंसियल काउंसिल ने की नई सरकार के गठन की घोषणा
प्रतीकात्मक तस्वीर
त्रिपोली: लीबिया की प्रेसीडेंसियल काउंसिल ने संयुक्त राष्ट्र की एक योजना के तहत एक नई एकता सरकार के गठन की मंगलवार को घोषणा की। ट्यूनीशिया स्थित काउंसिल के मुताबिक, फायेज अल-सेराज के नेतृत्व वाली नई सरकार में 32 मंत्री व प्रधानमंत्री के चार डिप्टी होंगे। यह सरकार प्रतिनिधि सभा की मंजूरी के बाद सत्तासीन होगी।

प्रेसीडेंसियल काउंसिल का गठन संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित उस समझौते के तहत हुआ है, जिसपर लीबिया के प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों ने मोरक्को में 17 दिसंबर को हस्ताक्षर किए थे। समझौते के मुताबिक, हस्ताक्षर होने के 30 दिनों के भीतर काउंसिल को सरकार का गठन करना है।

काउंसिल ने हालांकि रविवार को कुछ और प्रबंध करने के चलते सरकार गठन की घोषणा को रद्द कर दिया था। उल्लेखनीय है कि देश में बढ़ रही हिंसा व आतंकवाद के पनपने की घटनाओं के बीच दो प्रतिद्वंद्वी संसद तथा वैधता के लिए जूझ रही सरकारों के बीच लीबिया गंभीर राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, प्रेसीडेंसियल काउंसिल, नई सरकार के गठन, घोषणा, Libya, Presidential Council, New Government Formation, Declaration
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com