विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

बराक ओबामा ने नेतन्याहू को बधाई दी

बराक ओबामा ने नेतन्याहू को बधाई दी
वाशिंगटन:

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर चुनावी जीत पर बधाई दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस संबंध में व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है, ओबामा और नेतन्याहू ने इस्राइल-फिलीस्तीन संघर्ष के समाधान की कठिन राहों सहित विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई।

बयान के मुताबिक, ओबामा ने द्वि-राष्ट्र समाधान को लेकर अमेरिका की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया, जिसमें एक सुरक्षित इस्राइल और संप्रभु फिलीस्तीन की बात है।

नेतन्याहू और ओबामा के संबंधों में पिछले कुछ दिनों में तनाव बढ़ गया, क्योंकि इस्राइली नेता ने फिलीस्तीन-इस्राइल संघर्ष के समाधान के लिए न सिर्फ अमेरिका के द्वि-राष्ट्र सिद्धांत के प्रति नापसंदगी जाहिर की है, बल्कि उन्होंने ओबामा सरकार के नेतृत्व में ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर किसी व्यापाक समाधान तक पहुंचने के लिए की जा रही वार्ता का भी विरोध किया है।

दोनों नेताओं के बीच तनाव उस वक्त और स्पष्ट हो गया, जब ओबामा प्रशासन की आपत्ति के बावजूद रिपब्लिकन सांसदों के आमंत्रण पर नेतन्याहू ने इस माह की शुरुआत में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था।

इधर, नेतन्याहू के सोमवार के बयान से एक बार फिर नया विवाद पैदा होता नजर आया, जब वह द्वि-राष्ट्र समाधान की अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हटते दिखे, जिसका अमेरिका दो दशकों से समर्थन करता आ रहा है।

इधर, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने गुरुवार को कहा था कि अमेरिकी सरकार यह महसूस करती है कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने अपने रुख को बदल दिया है, जबकि अमेरिका इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के द्वि-राष्ट्र समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, बेंजामिन नेतन्याहू, इस्राइली पीएम, Benjamin Netanyahu, Israel, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com