
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों को नुकसान पहुंचाने की अफवाहों को पूरी तरह नकार दिया है.
- ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वे मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने का कोई इरादा नहीं रखते हैं.
- एलन मस्क और ट्रंप के बीच बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें सरकारी सब्सिडी को कम करने की योजना थी.
'मुझे एलन मस्क की जरूरत है... मैं उसे बर्बाद करने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं तो चाहता हूं कि वह भी देश के साथ तरक्की करे...' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख अब एलन मस्क के लिए नरम पड़ता नजरर आ रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच पिछले दिनों गजब की तनातनी देखने को मिली. मस्क ने ट्रंप पर कई आरोप लगाए, यहां तक कि पस्टीन फाइल को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग तक की मांग कर दी. इधर, सुनने को मिला कि ट्रंप भी एलन मस्क को बर्बाद करने में जुट गए थे. उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी को भी खत्म करने जा रहे हैं. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने अब इन खबरों को अफवाह बताया है.
चाहता हूं एलन मस्क और तरक्की करें: ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को लेकर उठ रही बातों को अफवाहों बताते हुए कहा, 'इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है कि मैं मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी खत्म करने वाले हूं. ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं कि मैं मस्क की कंपनियों को नुकसान पहुंचाने के लिए रणनीति बना रहा हूं. मैं उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी भी बंद करने जा रहा हूं, लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं चाहता हूं कि एलन मस्क और उनके जैसे व्यवसायी जो हमारे देश में काम कर रहे हैं, वे और आगे बढ़ें. हम व्यापार के क्षेत्र में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. मैं चाहता हूं कि ऐसा ही चलता रहे. हमारा देश आगे बढ़ता रहे.

कैसे आई थी ट्रंप और मस्क के रिश्ते में दरार?
ट्रंप और मस्क के रिश्ते में दरार आने की शुरुआत बिग ब्यूटीफुल बिल (Big Beautiful Bill) की चर्चा के साथ शुरू हुई थी. ट्रंप इस बिल को लाने चाहते हैं, जिससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़े. इस बिल के जरिए अमेरिकी में काम करने वाली कंपनियों की सरकारी सब्सिडी कम करने की बात की जा रही थी. लेकिन मस्क को ट्रंप का ये एक्शन पसंद नहीं आया, क्योंकि इससे उनको काफी घाटा हो सकता है. ऐसे में मस्क ने ट्रंप के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया था. दरअसल, ये वो सब्सिडी है, जिससे टेस्ला जैसी ईवी निर्माता कंपनियों को बड़ा फायदा मिलता है. मस्क ने जब तल्खी दिखाई,तो ट्रंप कहा कि वह (मस्क) इसलिए गुस्से में है क्योंकि उसकी ईवी सब्सिडी जा रही है, लेकिन अगर वह ऐसे ही करता रहा तो बहुत कुछ और भी खो सकता है. इसके बाद तो मस्क ने ट्रंप के साथ मोर्चा खोल दिया और नई पार्टी बनाने की बात भी कह दी.
मस्क ने ट्रंप के खिलाफ खोल दिया था मोर्चा
बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर मस्क और ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर चल ही रहा था कि इसी बीच मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक ऐसा आरोप लगाया जिससे सनसनी मच गई है. मस्क ने दावा किया कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स (Epstein File) में है. मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप का नाम होने के कारण ही प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है. लेकिन ट्रंप के सुर अब नरम पड़ते नजर आ रहे हैं. ट्रंप ने कहा है कि उन्हें मस्क की जरूरत है. मस्क भी मंझे हुए बिजनेसमैन हैं. ऐसे में मस्क भी ट्रंप के फिर करीब आ जाएं, तो बड़ी बात नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं