विज्ञापन
This Article is From May 26, 2012

वेटिकन लीक प्रकरण में पोप का रसोइया गिरफ्तार : रिपोर्ट

वेटिकन पुलिस ने अखबारों को गोपनीय दस्तावेज और पत्र लीक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बारे कहा जा रहा है कि वह पोप का रसोइया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वेटिकन सिटी: वेटिकन पुलिस ने अखबारों को गोपनीय दस्तावेज और पत्र लीक करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके बारे कहा जा रहा है कि वह पोप का रसोइया है। वेटिकन ने कहा कि इस व्यक्ति के पास से खुफिया दस्तावेज बरामद हुए हैं।

हालांकि संदिग्ध की पहचान, उम्र और उसकी गिरफ्तारी के समय के बारे में पुष्टि नहीं हुई है। वेटिकन के प्रवक्ता फेडेरिको लोमबार्डी ने कहा कि वेटिकन पुलिस द्वारा की गई जांच में उन्हें एक व्यक्ति का पता चला, जिसके पास से गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए।

इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। एएनएसए समाचार एजेंसी और इल फोगलियो अखबार के अनुसार, संदिग्ध कोई और नहीं बल्कि पोप का रसोइया पाउलो गैब्रियल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paolo Gabriele, Pope's Butler Arrested For Leaks, Vatican Leaks, पोप का रसोइया गिरफ्तार, वेटिकन लीक प्रकरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com