सोशल मीडिया पर एक पुलिस ऑफिसर और एक टीनेजर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दिल को छू जाने वाले इस वीडियो को देख लोगों की आंखें नम हो जाएंगी. एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर और एक किशोर नजर आते हैं. 27 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिस अफसर पटरी पर बैठे एक युवक की तरफ आगे बढ़ता है. अफसर के हाथ में एक केक है. इसके बाद किशोर खड़ा होता है और केक पर जल रही मोमबत्तियों को फूंक मार कर बुझाता है. बाद में किशोर आभार जताने के लिए ऑफिसर के सामने हाथ जोड़ता है.
'कोम चैड लुएक' के मुताबिक थाईलैंड पुलिस ने लड़के को तेज रफ्तार से वाहन चलाने के लिए पकड़ा था. जब पुलिस ने लड़के से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो बहुत गुस्सा है इसलिए तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था.
दरअसल, वह इस बात से नाराज था कि उसका परिवार उसका जन्मदिन कैसे भूल गया. किशोर का गुस्सा शांत करने के लिए पुलिस ऑफिसर आगे आए और उसका जन्मदिन मनाया. बाद में पता चला कि जन्मदिन मनाने वाला पुलिस अफसर साम पोर पुलिस स्टेशन से था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं