विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

ओबामा की पत्नी को पुलिस अफसर ने दी जान से मारने की धमकी

ओबामा की पत्नी को पुलिस अफसर ने दी जान से मारने की धमकी
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है। वाशिंगटन डीसी पुलिस, मेट्रो पुलिस के इस अधिकारी की कथित टिप्पणियों की जांच कर रही है।

डीसी मेट्रो पुलिस विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया, हमें अनुचित टिप्पणी किए जाने की शिकायत मिली। हम फिलहाल उन टिप्पणियों की प्रकृति की जांच कर रहे हैं।

'वाशिंगटन पोस्ट' के अनुसार अधिकारी एजेंसी के मोटरसाइकिल रक्षा दल में काम करता है, लेकिन मामला सामने आने के बाद से उसे प्रशासनिक ड्यूटी पर भेज दिया गया है। अधिकारी ने कथित तौर पर उस समय टिप्पणी की जब बुधवार को अनेक अधिकारी और विशेष अभियान विभाग राष्ट्रपति बराक ओबामा को खतरे के संदर्भ में चर्चा कर रहे थे।

यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कथित चर्चा कब हुई और इसमें कितने अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि इस चर्चा के दौरान आरोपी अधिकारी ने कहा कि वह प्रथम महिला मिशेल ओबामा को गोली मार देगा।

उसने अपने मोबाइल पर एक आग्नेयास्त्र की तस्वीर दिखाई और कहा कि वह इसका इस्तेमाल करेगा। तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दिखाया गया आग्नेयास्त्र किस तरह का है। पुलिस अधिकारियों ने अपनी पहचान उजागर करने से इनकार किया।

यूएस अटॉर्नी कार्यालय के अधिकारियों ने मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की। पुलिस यूनियन के प्रमुख क्रिस्टोफर बॉमैन ने कहा कि उनके पास मामले से संबंधित ब्यौरा नहीं है। खुफिया सेवा के एक प्रवक्ता ने ब्यौरा उपलब्ध कराने से इनकार किया और ई-मेल में कहा कि एजेंसी घटना से अवगत है और उचित कार्रवाई करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Michelle Obama, मिशेल ओबामा, मिशेल ओबामा को धमकी, Threat To Michelle Obama, US First Lady, अमेरिका की प्रथम महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com