विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी ने 9/11 आंतकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की

न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों में मारे गए तकरीबन तीन हजार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर के की।

झक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने मोदी आज सुबह सवेरे 9/11 स्मारक पहुंचे। यहां वह म्यूजियम गए। गंभीर दिख रहे मोदी ने 'ग्राउंड जीरो' पर पीले गुलाब की पंखुड़ियां रखीं और हाथ जोड़े।

मोदी के साथ अमेरिका में भारत के राजदूत एस. जयशंकर और अन्य अधिकारी भी थे। मोदी के 9/11 मेमोरियल के दौरे को आतंकवाद के खिलाफ जंग के प्रति भारत के एक अहम रुख के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस साल मई में 9.11 मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन किया था।

मेमोरियल के दौरे के बाद मोदी म्यूजियम गए जहां 9/11 से जुड़ी दास्तानों को उकेरने वाली कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

मेमोरियल के पैनल में 9/11 के हमले में मारे गए नौ भारतीयों - गणेश के लडकत, अनिल शिवहरि उमरकर, सुशील एस सोलंकी, आलोक कुमार मेहता, शेखर कुमार, आलोक अग्रवाल, जयेश शांतिलाल शाह, युद्धवीर एस जैन और हसमुख सी परमार के नाम दर्ज हैं। यह मेमोरियल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के स्थल पर स्थित है जो आतंकवादी हमले में तबाह हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी यात्रा पर मोदी, 9/11 मेमोरियल, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Modi In America, 9/11 Memorial