प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि वह गंगा सफाई को एक जन-आंदोलन में बदलने जा रहे हैं और इसमें उन्होंने अमेरिकियों सहित अन्य देशों के लोगों को भी शामिल होने का न्योता दिया।
अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर आए मोदी ने काउंसिल ऑन फॉरन रिलेशन्स को संबोधित करते हुए कहा, गंगा के सफाई अभियान को मैं जन-आंदोलन में बदलने जा रहा हूं। इसमें मैं आपको (अमेरिकियों को) भी जोड़ूंगा और दुनिया को भी जोड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई का अभियान हमने अपने हाथ में लिया है। लगभग 11 हजार किलोमीटर लंबी गंगा के किनारे न केवल देश की 30 से 40 फीसदी आबादी बसती है बल्कि बड़े पैमाने पर देश की अर्थव्यवस्था और कृषि भी इससे जुड़ी हुई है।
मोदी ने कहा कि गंगा की सफाई केवल गंगा की सफाई करना नहीं होगा, बल्कि उसके किनारे बसी इतनी विशाल आबादी को गरीबी और अभाव से निकालना होगा और उसके किनारे कृषि को उन्नत करना तथा अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना भी होगा।
उन्होंने कहा कि गंगा के साफ होने से उसके किनारे बसने वाली विशाल आबादी के हालात बदलेंगे, अर्थव्यवस्था और कृषि बदलेगी, साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने में भी बड़ा सहयोग मिलेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं