विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

डिजिटल मीडिया में दुनिया को बदलने की बड़ी ताक़त : टेक CEOs से बोले पीएम मोदी

डिजिटल मीडिया में दुनिया को बदलने की बड़ी ताक़त : टेक CEOs से बोले पीएम मोदी
सैन होज़े (कैलिफोर्निया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल डिनर कार्यक्रम में टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के दिग्‍गजों को दिए अपने संबोधन में कहा कि गूगल और ट्विटर ने दुनिया को बदल दिया है। डिजिटल मीडिया में दुनिया बदलने की बड़ी ताक़त है। साथ ही सुशासन और विकास में तकनीक का योगदान है। पीएम ने सोशल मीडिया में सेल्फ़ी से भी बड़ा बदलाव आने की बात कही। साथ ही अच्‍छे शासन में सोशल मीडिया का उल्‍लेखनीय योगदान बताया।

'सोशल मीडिया से पूरी दुनिया हमारे करीब'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक दिग्‍गजों से कहा 'यहां आप लोगों के बीच आना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं तकनीक के माध्‍यम से आप लोगों से पहले भी मिला हूं।' पीएम ने आगे कहा कि 'गूगल ने शिक्षकों को टीचर बना दिया है। आज ट्विटर पर हर कोई रिपोर्टर बन गया है। सोशल मीडिया से अब पूरी दुनिया हमारे करीब है। इसने काफी कम समय में लंबी दूरी तय की है। इससे दूर-दराज के लोगों को भी फायदा हुआ है। हम स्‍थानीय भाषा में तकनीक के हिमायती हैं।'

दुनिया में डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना होगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को टेक्नोलॉजी कंपनी के लिए भी बड़ा मौका बताया और कहा कि 'तकनीक के क्षेत्र में भारत-अमेरिका ने हमेशा साथ मिलकर काम किया है और इस क्षेत्र में दोनों देश आगे भी साथ काम करते रहेंगे।' प्रधानमंत्री ने डिजिटल डिवाइड को खत्‍म करने की वकालत करते हुए कहा कि 'दुनिया भर में डिजिटल ज्ञान को बढ़ाना देना होगा। हम भारत के हर नागरिक को तकनीक से जोड़ना चाहते हैं।'

रेलवे स्‍टेशन भी बनाएंगे वाई-फाई : पीएम
पीएम ने कहा कि 'सरकार को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने के लिए हम तकनीक का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।' साथ ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन को भी वाई-फ़ाई बनाने की बात कही।

पीएम मोदी के साथ मंच पर टेक दिग्‍गज
इस कार्यक्रम में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद थे। साथ ही दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के सीईओ ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डिनर का आयोजन पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम पर जोर देने के लिए किया गया।

पीएम मोदी के पास ग्लोबल विज़न : जॉन चैंबर्स
इससे पहले कार्यक्रम में सिस्को के सीईओ जॉन चैंबर्स ने कहा कि 'पीएम मोदी के पास ग्लोबल विज़न है। मुझे विश्‍वास है कि आप (पीएम मोदी) देश और दुनिया को बदलेंगे। आप अपने देश के अदभुत दूत हैं। उम्‍मीद करता हूं कागजी कार्रवाई और नौकरशाही बीते दिनों की बात हो जाएगी।'

भारत के 5 लाख गांवों तक तकनीक पहुंचाने की योजना : सत्‍या नडेला
माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि हमारी योजना भारत के 5 लाख गांवों तक तकनीक पहुंचाने की है। सूरत में डेटा एनालिटिक सिस्टम पर काम कर रहे हैं। नडेला ने मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया अभियान की सराहना भी की और कहा कि हम भारत में वर्ल्‍ड क्‍लास आधारभूत ढांचा लाएंगे और डिजिटल सुरक्षा हमारे लिए काफी अहम है। हमारी योजना भारत सरकार के साथ मिलकर कम कीमत पर भारत में ब्राॅडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने की है।'

भारत में क़रीब 100 अरब निवेश करेंगे : पॉल जैकब्स
क्वॉलकॉम के प्रेसीडेंट पॉल जैकब्स ने पीएम के डिजिटल इंडिया कैंपेन पर बेहद ख़ुश जताते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा टेलिकॉम मार्केट है। उन्‍होंने भारत में कई डिज़ाइन सेंटर्स बनाने और भारत में क़रीब 100 अरब निवेश करने की घोषणा की।

भारत इनोवेशन की सबसे उर्वर ज़मीन : सुंदर पिचाई
वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकनीक को समझते हैं। तकनीक के मामले में भारत सबसे तेज़ी से बढ़ रहा है। स्टार्टअप्स के मामले में भारत में तेज़ी से विकास हुआ है। भारत इनोवेशन की सबसे उर्वर ज़मीन है और मैंने भारत में बदलाव को महसूस किया है। गूगल को भारत में आ रही डिजिटल क्रांति पर गर्व है। हम डिजिटल इंडिया का एक हिस्सा बनना चाहते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com