
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होगी मुलाकात (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एच-1बी वीजा मुद्दे पर बातचीत की कोई योजना नहीं है.
अगर इस पर बात होती है अमेरिका है तैयार
26 को मिलेंगे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप
अधिकारी ने कहा, अगर यह मुद्दा उठाया गया, तो मैं यह बताना चाहूंगा कि प्रशासन ने कार्य और आव्रजन संबंधी कुछ शासकीय आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और एच-1बी वीजा पर राष्ट्रपति ट्रंप का शासकीय आदेश विदेश मंत्री, अर्टानी जनरल, श्रम मंत्री, और गृह सुरक्षा मंत्री को एच-1बी वीजा कार्यक्रम में संभावित सुधारों का प्रस्ताव तैयार करने का प्रस्ताव देने के लिए है. नाम जाहिर न करने की शर्त पर प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, बहरहाल वीजा आवेदन या इसे जारी करने की प्रक्रिया में तत्काल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं इसलिए हम ऐसी स्थिति में नहीं है कि हम समीक्षा के संभावित परिणामों पर पूर्वानुमान लगाएं. उन्होंने कहा, इसलिए वास्तव में इस समय कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और न ही ऐसे कोई बदलाव किए गए हैं जो किसी विशेष देश या क्षेत्र को प्रभावित करें.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं