![अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया स्वागत अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया स्वागत](https://c.ndtvimg.com/2025-02/n751931g_pm-modi-1_625x300_13_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी समयानुसार बुधवार शाम को 6 बजे वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां पर उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया. बता दें कि अमेरिका में मौसम इस वक्त बेहद ठंडा है और बीते दिन ही वहां तेज बर्फबारी हुई थी और अभी भी वहां बारिश का मौसम है. इसी बीच कई भारतीय लोग भी पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए वहां मौजूद रहे. इस बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे."
Landed in Washington DC a short while ago. Looking forward to meeting @POTUS Donald Trump and building upon the India-USA Comprehensive Global Strategic Partnership. Our nations will keep working closely for the benefit of our people and for a better future for our planet.… pic.twitter.com/dDMun17fPq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2025
पीएम मोदी का यहां भव्य स्वागत किया गया और इसके बाद वह ब्लेयर हाउस पहुंंचे. अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी यहीं रुकेंगे. इस दौरान पहले से ही कई लोग यहां पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे. बारिश और भीषण ठंड के बावजूद भी कई लोग यहां पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे और काफी देर से उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं