
शियान (चीन):
चीन के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के शहर शीयान में स्थित टेराकोटा वॉरियर्स म्यूजियम का दौरा किया।
संग्रहालय में चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग की सेना को दर्शाती टेराकोटा की कई आकर्षक प्रतिमाएं हैं। यहां सैनिकों की 8,000 से अधिक आदमकद प्रतिमाएं हैं। पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता-चूड़ीदार पहन रखा था। उनके कंधे पर रंगीन शॉल था। वह संग्रहालय के विभिन्न हिस्सों में गए और उन्होंने गाइड की बात ध्यानपूर्वक सुनी।
शियान शहर शांक्सी प्रांत की राजधानी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का गृहनगर है। पीएम मोदी और शी के बीच दिन में बैठक होने वाली है।
प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान व चीनी यात्री ह्वेन सांग का संबंध भी शियान शहर से था, जिन्होंने 629 से 645 ईस्वी के बीच भारत का भ्रमण किया था। इससे पहले चीन पहुंचने पर पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया।
संग्रहालय में चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग की सेना को दर्शाती टेराकोटा की कई आकर्षक प्रतिमाएं हैं। यहां सैनिकों की 8,000 से अधिक आदमकद प्रतिमाएं हैं। पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता-चूड़ीदार पहन रखा था। उनके कंधे पर रंगीन शॉल था। वह संग्रहालय के विभिन्न हिस्सों में गए और उन्होंने गाइड की बात ध्यानपूर्वक सुनी।
शियान शहर शांक्सी प्रांत की राजधानी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का गृहनगर है। पीएम मोदी और शी के बीच दिन में बैठक होने वाली है।
प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान व चीनी यात्री ह्वेन सांग का संबंध भी शियान शहर से था, जिन्होंने 629 से 645 ईस्वी के बीच भारत का भ्रमण किया था। इससे पहले चीन पहुंचने पर पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम मोदी का चीन दौरा, नरेंद्र मोदी, शियान, शी चिनफिंग, टेराकोटा वॉरियर्स म्यूजियम, PM Modi Visits China, Narendra Modi, Xi Jinping, Xian, Terracotta Warriors Museum