
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि, 4 अप्रैल को श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे. यह यात्रा तीन दिन की होगी और 6 अप्रैल को समाप्त होगी. इस दौरे पर वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पिछले वर्ष दिसंबर में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके भारत आए थे, जहां दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई थी.
Colombo, Sri Lanka: Prime Minister Narendra Modi will arrive in Colombo at 8 PM tomorrow. He will stay at the Taj Samudra Hotel pic.twitter.com/c2LY4Focrb
— IANS (@ians_india) April 3, 2025
पीएम मोदी के स्वागत के लिए श्रीलंका में खास तैयारियां
अब इस यात्रा के दौरान दोनों नेता साझा भविष्य के लिए आपसी संबंधों की समीक्षा करेंगे और आगे की योजना तैयार करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम आठ बजे कोलंबो पहुंचेंगे. वह कोलंबो के ताज समुद्र होटल में रुकेंगे, जहां उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. होटल को विशेष रूप से सजाया गया है और प्रधानमंत्री की मेजबानी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पीएम मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका के ऐतिहासिक स्वतंत्रता स्मारक हॉल का दौरा करेंगे. यह स्मारक श्रीलंका को 4 फरवरी 1948 को ब्रिटिश शासन से मिली स्वतंत्रता की याद में बनाया गया था.

व्यापार, अर्थव्यवस्था और विकास के मुद्दे पर बातचीत
यह कोलंबो के सिनामन गार्डन स्थित स्वतंत्रता स्क्वायर में स्थित है और इसमें स्वतंत्रता स्मारक संग्रहालय भी शामिल है. श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स मेमोरियल की 32 महीने की तैनाती के दौरान 1,165 भारतीय सैनिकों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे. इसके अलावा, इस संघर्ष में 5,000 से अधिक श्रीलंकाई नागरिकों की भी मृत्यु हुई थी. श्रीलंका में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं. कोलंबो के निवासी रोहित रंजीत ने कहा कि यह भारत और श्रीलंका के बीच एक अच्छा कूटनीतिक कार्यक्रम है.

दोनों देशों के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और विकास को लेकर अच्छी साझेदारी बनेगी. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ही मजबूत नेतृत्वकर्ता हैं और यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी. वहीं, स्थानीय मछुआरे रवि ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा, "वह बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत भद्र व्यक्ति हैं.श्रीलंका के लोग नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते हैं."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं